मैडम! पति अब प्यार नहीं करता, सबक सिखा दो, बस जेल मत भेजना
मथुराPublished: Oct 29, 2023 03:18:55 pm
UP News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने पुलिस से कहा कि वो मुझे बहुत प्रताड़ित करते है। सब सिखा दो, बस जेल मत भेजना। महिला की कहानी सुन पुलिस भी हैरान रह गई।
मथुरा में पत्नी ने पति की बड़े ही अजीबोगरीब ढंग से थाने में शिकायत की। महिला ने थाने में कहा, "मैडम मेरी ननद ने पति पर जादू-टोना करा दिया है। इसकी वजह से वो मेरी बात नहीं सुनते है और मुझे प्रताड़ित करते हैं। इन्हें सबक सिखा दीजिए। इसके कुछ देर बाद प्यार से बोली कि बस जेल मत भेजना।"