scriptpolice resolved fight between husband and wife In Mathura | मैडम! पति अब प्यार नहीं करता, सबक सिखा दो, बस जेल मत भेजना | Patrika News

मैडम! पति अब प्यार नहीं करता, सबक सिखा दो, बस जेल मत भेजना

locationमथुराPublished: Oct 29, 2023 03:18:55 pm

Submitted by:

Aman Pandey

UP News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने पुलिस से कहा कि वो मुझे बहुत प्रताड़ित करते है। सब सिखा दो, बस जेल मत भेजना। महिला की कहानी सुन पुलिस भी हैरान रह गई।

police resolved fight between husband and wife In Mathura
मथुरा में पत्नी ने पति की बड़े ही अजीबोगरीब ढंग से थाने में शिकायत की। महिला ने थाने में कहा, "मैडम मेरी ननद ने पति पर जादू-टोना करा दिया है। इसकी वजह से वो मेरी बात नहीं सुनते है और मुझे प्रताड़ित करते हैं। इन्हें सबक सिखा दीजिए। इसके कुछ देर बाद प्यार से बोली कि बस जेल मत भेजना।"
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.