scriptयहां बनाया जा रहा था मौत का सामान, पुलिस ने देखा तो आंखें रह गईं खुली | Police revealed illegal Liquor Factory | Patrika News

यहां बनाया जा रहा था मौत का सामान, पुलिस ने देखा तो आंखें रह गईं खुली

locationमथुराPublished: May 28, 2019 06:17:15 pm

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है।

Illegal alcohol

यहां बनाया जा रहा था मौत का सामान, पुलिस ने देखा तो आंखें रह गईं खुली

मथुरा। महीनों से चल रही अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए आधा दर्जन से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है।
ये है मामला

मथुरा पुलिस के द्वारा इन दिनों अपराधियों की धरपकड़ का अभियान तेजी से चल रहा है। इसी अभियान के तहत मंगलवार को वृंदावन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिजलीघर के सामने गोपाला मोटर्स के बराबर वाली गली के एक मकान से भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने का सामान बरामद किया है। पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी राजेश सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया के 55 पेटी देसी शराब व अंग्रेजी अवैध शराब मिलावटी 77 कैन स्प्रेड, 15 कैन खाली सील लगाने वाली मशीन लोहे की 9 बोरा पैकिंग खाली पाउच, 250 आरएस ब्रांड खाली पाउच, दो ड्रम के अलावा लगभग 10 मीटर तैयार की हुई शराब छापेमारी के दौरान बरामद किया है। इनके कब्जे से तीन गाड़ी रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 85 एआर 41 42 और यूपी 85 एटी 5475 तथा यूपी 16 केयू 0037 भी बरामद की हैं।
पकड़े गए अभियुक्त

हरेंद्र उर्फ गौरव पुत्र शिवलाल सिंह निवासी कुराना थाना टप्पल जिला अलीगढ़, राजकुमार उर्फ पिंटू पुत्र शिव लाल सिंह निवासी कुराना थाना टप्पल जिला अलीगढ़, अजय कुमार पुत्र ओंकार सिंह अलीगढ़, सत्येंद्र सिंह पुत्र करण पाल सिंह निवासी अलीगढ़, अशोक पुत्र हाकिम सिंह निवासी सीरिया थाना मांट जिला मथुरा, धर्मेंद्र सिंह पुत्र हुकम सिंह निवासी मांट मथुरा, राजेश पुत्र हाकिम सिंह निवासी सीरिया थाना मांट मथुरा, सोनू पुत्र करुआ निवासी मथुरा, राजू पुत्र अतर सिंह निवासी लोहागढ़ थाना मांट जिला और शंकरलाल पुत्र स्वर्गीय शिवचरण दास निवासी दीवान कला थाना जमुनापार मथुरा को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है।
फरार अभियुक्त

सुंदर पुत्र नेम सिंह निवासी मांट मथुरा, गजेंद्र सिंह पुत्र महेश निवासी मांट मथुरा, राजकुमार उर्फ रामू पुत्र शंकरलाल निवासी थाना यमुनापार मथुरा अभियुक्त फरार हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो