script

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का चौथा चरण कल, पोलिंग पार्टी रवाना

locationमथुराPublished: Apr 28, 2021 04:42:01 pm

Submitted by:

arun rawat

मथुरा ब्लॉक सहित सभी ब्लॉक से मतदान स्थलों के लिए मतपेटियों के साथ पोलिंग पार्टी रवाना हुई।

Polling party

Polling party

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा। उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान कल (गुरुवार) को मथुरा में होगा। मथुरा ब्लॉक सहित सभी ब्लॉक से मतदान स्थलों के लिए मतपेटियों के साथ पोलिंग पार्टी रवाना हुई। जिले के सभी पंचायत पोलिंग बूथों पर यह पार्टी पहुंचेंगी। जीआईसी इंटर कॉलेज में पोलिंग पार्टियां चुनाव संबंधित सामान को जांच और परखने के बाद ही अपने साथ लेकर मतदान स्थलों के लिए रवाना हुई।
यह भी पढ़ें—

आगरा में दूर होगी आॅक्सीजन की किल्लत, विमान से रांची भेजे गए टैंकर

पोलिंग पार्टियां रवाना
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का चौथा चरण 29 अप्रैल को है। चुनाव को देखते हुए मथुरा ब्लॉक सहित अन्य ब्लॉकों पर चुनाव संबंधित सामान को जाँचा गया। वही मथुरा के जीआईसी इंटर कॉलेज में मतदान कर्मियों को उनकी जिम्मेदारी दी गई वहीं सभी पीठासीन अधिकारी अपने चुनाव संबंधित सामान को जांचते हुए नजर आए। वहीं एडीओ पंचायत जी डी जैन की उपस्तिथि में सभी कर्मियों को ये भी बताया गया कि सभी स्थलों पर सुरक्षा के साथ मतदान करने बालों के साथ कर्मचारियों को भी मास्क और सोशल डिस्टेंस का खास तौर पर खयाल रखा जाएगा। इसी के साथ जहां अति संवेदनशील बूथों पर जिले के वरिष्ट अधिकारियों की निगरानी रहेगी तो मतदान स्थलों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पीठासीन अधिकारियों की उपस्तिथि भी रहेगी जिन्हें जोनल और सेक्टर के हिसाब से बांटा गया है।

रिपोर्ट – निर्मल राजपूत

ट्रेंडिंग वीडियो