इसके बाद मौके देखकर सर्राफा व्यापारी ने आसपास के लोगों को इकट्ठा कर लिया। लोगों की भीड़ जुटती देख वो लोग मौके से फरार हो गई। ये मामला
मथुरा जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित मसानी लिंक रोड के राधा ऑर्चिड कॉलोनी का है।
सर्च वारंट दिखाकर शुरू कर दी घर की तलाशी
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह तीन पुरुष और एक महिला सर्राफा व्यापारी अश्वनी अग्रवाल के आवास पर पहुंचे। पुरुषों में एक पुलिस की वर्दी में था। ये सभी लोग खुद को प्रवर्तन निदेशालय का अधिकारी बताया और साथ ही सर्च वारंट भी दिखाया। इसके बाद घर की तलाशी शुरू कर दी। हालांकि, जब सर्राफा व्यापारी ने उन लोगों से बात की तो उन्हें कुछ गड़बड़ लगा। व्यापारी ने उनके साथ आए कथित वर्दी धारी से पूछा कि आप किस थाने से आए हैं तो उसने बताया कि वह गोविंदपुरम थाने से आया है। यह सुनकर व्यापारी को शक और बढ़ गया, क्योंकि मथुरा में गोविंदपुरम नहीं गोविंद नगर थाना है।
लोगों की भीड़ इकट्ठा होते देख फरार हो गए फर्जी अधिकारी
इसके बाद सर्राफा व्यापारी अश्वनी अग्रवाल ने तुरंत घर से बाहर भागकर मथुरा वृंदावन नगर निगम के मेयर विनोद अग्रवाल के आवास पहुंचे। वहां पर उन्होंने आवाज देते हुए कहा कुछ लोग उनके घर में घुस आए हैं। उनका शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। लोगों की भीड़ इकट्ठा होते देख मौके से फर्जी अधिकारी फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है।