scriptPremanand Maharaj ने लौटाई Ph.D की उपाधि, बोले- यह हमारा उपहास… | Premanand Maharaj returned his PhD degree from Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University | Patrika News
मथुरा

Premanand Maharaj ने लौटाई Ph.D की उपाधि, बोले- यह हमारा उपहास…

Premanand Maharaj: संत प्रेमानंद ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की Ph.D की उपाधि लेने से मना कर दिया है।

मथुराSep 09, 2024 / 10:58 am

Sanjana Singh

Premanand maharaj

Premanand maharaj

Premanand Maharaj: वृंदावन के मशहूर संत और राधारानी के भक्त संत प्रेमानंद ने सीएसजेएमयू(छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय) के मानद उपाधि के प्रस्ताव को शुभकामनाएं देते हुए लौटा दिया है। विश्वविद्यालय के 39वें दीक्षांत समारोह से पहले मानद डॉक्टरेट का यह प्रस्ताव लेकर रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव वृंदावन के श्री हित राधा केली कुंज आश्रम पहुंचे थे। संत ने इस प्रस्ताव को विनम्रता से अस्वीकार करते हुए कहा-हम उपाधि मिटाने को साधु बने हैं। भक्त की उपाधि के आगे सारी उपाधियां छोटी हैं।
आपको बता दें कि सीएसजेएमयू का दीक्षांत समारोह 28 सितंबर को है। इसकी अध्यक्षता राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। कार्यक्रम में मेधावियों को पदक, छात्रों को उपाधि के साथ एक विभूति को मानद उपाधि से सम्मानित किया जाना है। इसके लिए विवि परिवार ने संत प्रेमानंद का नाम प्रस्तावित किया था।
यह भी पढ़ें

राधा अष्टमी से पहले मनाया जाएगा बलदाऊ का जन्मदिन, तैयारियां हुईं पूरी

‘बाहरी उपाधी हमारा उपहास होगा ना कि सम्मान’

भजन मार्ग की ओर से इसका वीडियो भी जारी किया गया है। इसमें दिख रहा है कि रजिस्ट्रार ने आश्रम में संत के सामने यह प्रस्ताव रखा। यह सुनते ही उन्होंने कहा, “छोटे बनकर के सबकी सेवा करना हमारी उपाधी है। और रही जैसे Ph.D की बात, तो हम लोग मन की Ph.D किए हैं। इसके लिए कोई पढ़ाई नहीं होती, वो साधना में होती है। बाहरी डिग्री या बाहरी उपाधि हमारा उपहास होगा ना कि सम्मान। हमारी जो अलौकिक उपाधि है, उसमें बाधा है, सिद्धियां और मोक्ष आदि भी है। इसमें जो हमें सुख मिल रहा है न, उसके आगे जो कुछ है वो कूड़ा करकट है, हमारी दृष्टि में। हमारी भक्ति ही सबसे बड़ी उपाधि है।”

Hindi News / Mathura / Premanand Maharaj ने लौटाई Ph.D की उपाधि, बोले- यह हमारा उपहास…

ट्रेंडिंग वीडियो