
पुलिस हिरासत में आरोपी
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा। जनपद में पंचायत चुनाव को लेकर जनपद के सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी है जिससे कि पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जा सके। इसके बाद भी 'राधिका' के गांव में धड़ल्ले से अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा था। पुलिस ने दो फैक्ट्रियों पर छापेमारी करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें—
बरसाना पुलिस ने की कार्रवाई
पंचायत चुनाव की तारीख़ तय होने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस की सतर्कता के चलते थाना बरसाना के गांव हथिया में दो अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्रियों का भांडा फोड़ करते हुए दो लोग लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि असलम पुत्र सुब्बा, अमिर पुत्र असलम को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से एक बंदूक 12 बोर, 3 तमंचा समेत 11 कारतूस 12 बोर , 9 कारतूस 315 बोर के बरामद हुए है। उन्होंने बताया कि अद्व ने तमंचे भी फैक्ट्रियों से बरामद किए गए हैं। हथियार बनाने के औजार बरसाना पुलिस के द्वारा बरामद किये गए हैं। टीम गठित कर गहराई से जांच की जा रही है और पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर है पंचायत चुनाव में किसी भी तरह का उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
By - निर्मल राजपूत
Published on:
04 Apr 2021 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
