scriptरिटायर्ड फौजी का आरोप, पिता और भाई ने हड़पे 90 लाख रुपए | Retired Army Man Charged Allegation of 90 lac rupees fraud | Patrika News

रिटायर्ड फौजी का आरोप, पिता और भाई ने हड़पे 90 लाख रुपए

locationमथुराPublished: Oct 22, 2019 07:20:20 pm

-जनवरी में सेवानिवृत्त हुआ था सैनिक, उसी समय मिली थी रकम -खेत दिलाने के बहाने तीन किश्तों में लिये पैसे -मांगने पर मारपीट कर तोड़ा पैर, जान से मारने की दी धमकी

रिटायर्ड फौजी का आरोप, पिता और भाई ने हड़पे 90 लाख रुपए

रिटायर्ड फौजी का आरोप, पिता और भाई ने हड़पे 90 लाख रुपए

मथुरा। सेवानिवृत्त फौजी ने अपने सगे भाई और पिता पर ही 90 लाख रूपए हड़प लेने का आरोप लगाया है। फौजी का आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो भाई ने हमलावरों से हमला करा कर उसकी टांग तोड़ दी। किसी तरह वह इनके चंगुल से निकल कर पुलिस चौकी पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें

हजारों श्रद्धालु रस्सी के सहारे पार कर रहे थे यमुना, बीच यमुना में मची भगदड़, एक की मौत

हमलावर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जैंत चौकी क्षेत्र के गांव भरतिया निवासी धर्मवीर ने बताया कि वह जनवरी में सेना से सेवानिवृत्त हुआ है। तभी उसे यह पैसा मिला था। तीन किश्तों में उसने अपने भाई और पिता को पूरा पैसा दे दिया। जब वह खेत पर पहुंचा तो उसके साथ मारपीट कर दी गई। हमलावर परिवार को भी मारने की धमकी दे रहे हैं। हमले में उसका पैर टूट गया है। किसी तरह अपने बच्चे को बचाकर वह यहां तक पहुंचा है। पुलिस को प्रार्थनापत्र दे दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो