मथुरा

सपना चौधरी इस लोकसभा सीट से होंगी चुनाव मैदान में, लोकसभा 2019 के लिये ये पार्टी करने जा रही टिकट फाइनल!

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी चल रही है।

मथुराMar 14, 2019 / 04:23 pm

धीरेंद्र यादव

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी चल रही है। मथुरा लोकसभा सीट से मजबूत प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस उन्हें टिकट दे सकती है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सोहन सिंह सिसौंदिया ने बताया कि पार्टी नेतृत्व निर्णय करेगा। सपना चौधरी के मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की पूरी संभावना बन रही है।
ये बोले जिलाध्यक्ष
मथुरा लोकसभा सीट से कांग्रेस मजबूत प्रत्याशी की तलाश कर रही है। इस तलाश को यहां के नेता सपना चौधरी के रूप में देख रहे हैं। हालांकि कुछ माह पूर्व सोशल मीडिया पर मथुरा से सपना चौधरी के चुनाव लड़ने का एक मैसेज भी जमकर वायरल हुआ था, लेकिन अब चुनाव की नजदीकी को देखते हुए अब चर्चा फिर शुरू हो गई है।
देंगी कड़ी टक्कर
यदि सपना चौधरी मथुरा लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए मैदान में आती हैं, तो वे एक मजबूत प्रत्याशी होंगी। कारण है कि मथुरा जाट बाहुल्य सीट मानी जाती है। यहां पर सपना चौधरी सर्वाधिक जाट वोटों को प्रभावित करेंगी। इसके साथ ही जिस प्रकार लोकसभा 2014 में भाजपा ने ग्लैमर का तड़का लगाते हुए हेमा मालिनी को यहां से चुनाव मैदान में उतारकर जीत आसान कर ली, उससे कहीं न कहीं कांग्रेसी भी चाहते हैं, कि सपना चौधरी यदि यहां से प्रत्याशी बनें, तो इस सीट पर जीत आसान हो सकती है।
ये बोले जिलाध्यक्ष
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सोहन सिंह सिसौंधिया से जब बात की गई, तो उन्होंने बताया कि मथुरा से प्रत्याशी को लेकर जल्द ही निर्णय होगा। सपना चौधरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि संभावना है, पार्टी नेतृत्व जो भी निर्णय करेगा, वो स्वीकार होगा।

Home / Mathura / सपना चौधरी इस लोकसभा सीट से होंगी चुनाव मैदान में, लोकसभा 2019 के लिये ये पार्टी करने जा रही टिकट फाइनल!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.