मथुरा के श्री द्वारकाधीश मंदिर में मंगलवार शाम को भक्तों ने रंग, अबीर और गुलाल के बीच रंगोत्सव का आनंद लिया।
द्वारकाधीश के डोले में बड़े, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हुए। इस यात्रा में बच्चों ने अबीर-गुलाल उड़ाकर जमकर मस्ती की।
डोले में झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। झांकियों में लड़के-लड़कियां राधा-कृष्ण के स्वरूप में शामिल हुए।
द्वारकाधीश के डोले का जगह-जगह स्वागत किया गया। डोले में बच्चे भी अपने पिता के साथ शामिल हुए।
भक्तों ने डोले में ट्राली पर झांकियां निकालीं। साथ ही होली रसिया गाया और बॉलीवुड गानों पर डांस किया
द्वारकाधीश के डोले में शामिल होने के लिए लोग देश-विदेश से आए थे। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।