श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में पहले सर्वे या पोषणीयता के दावे पर होगी सुनवाई, फैसला 16 फरवरी को
मथुराPublished: Feb 09, 2023 03:41:34 pm
श्रीकृष्ण जन्मभूमि सर्वे में बहुत सारे साक्ष्य सामने आएंगे, जो यह साबित करने के लिए पर्याप्त होंगे कि यह जमीन श्रीकृष्ण की जन्मस्थली है।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर फैसले को लेकर तेजी आई है। पहले जन्मभूमि का सर्वे होगा या फिर इसे रोककर पोषणीयता के दावे पर कार्यवाई आगे बढ़ेगी। इस पर 16 फरवरी को फैसला हो जाएगा। दोनों पक्ष अपनी बात कोर्ट में रख चुके हैं।