scriptपुलवामा हमले के शहीदों की शहादत को कभी नही भूलेगा देश: उप कमाण्डेंट | The country will never forget the martyrdom of the martyrs of Pulwama | Patrika News

पुलवामा हमले के शहीदों की शहादत को कभी नही भूलेगा देश: उप कमाण्डेंट

locationमथुराPublished: Feb 15, 2021 03:54:38 pm

Submitted by:

arun rawat

– ब्रज क्षेत्र के शहीदों के परिवारजनों को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
– पुलवामा हमले के शहीदों की शहादत को कभी नही भूलेगा देश
– युवा कवियों ने वीर रस की कविताओं के माध्यम से शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए
 

पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते जवान - फ़ोटो - पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क 

पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते जवान – फ़ोटो – पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क 

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क मथुरा. दो वर्ष पूर्व पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के अमर शहीदों को रविवार के दिन कान्हा की नगरी मथुरा के बाद गांव स्थित श्रीकृष्ण सरोवर बी.एस.एफ. कैम्प में ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत सी.आई.एस.एफ. यूनिट आईओसी मथुरा एवं 178 वीं वाहिनी बी.एस. एफ. के जवानों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। सीआईएसएफ यूनिट के उप कमाण्डेंट अभिषेक कुमार साहू, बीएसएफ यूनिट के उप कमाण्डेंट जे. एस. चौहान एवं ब्रज क्षेत्र के शहीदों के परिवारजनों द्वारा पुलवामा हमले के शहीदों के चित्रपट पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा के उप कमाण्डेंट अभिषेक कुमार साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी उन बहादुर शहीदों को नमन करते हैं, दो वर्ष पूर्व इस दिन भीषण पुलवामा हमले में अपने प्राणों की आहुति दी। देश उनके असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। वहीं 178 वीं वाहिनी के उप कमाण्डेंट जे. एस. चौहान ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि और उनके परिवारों को नमन करते हैं, देश आपका सदैव ऋणी रहेगा।


‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत शहीदों की स्मृति में ब्रज क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने के लिए डाइट बाद मथुरा के ग्राउंड पर खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें ब्रज क्षेत्र की प्रतिभाओं को डाइट प्राचार्य महेंद्र सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं शाम को ब्रज क्षेत्र के शहीदों के परिवारजनों को 178 वीं वाहिनी बीएसएफ एवं सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा के उप कमाण्डेंट द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए शहीदों के परिवारों में पुलवामा हमले के समय विमान हादसे में शहीद हुए पंकज नौहवार के परिजन, झंडीपुर निवासी शहीद बबलू सिंह के परिजन, कानपुर के बिकरू कांड में शहीद हुए कांस्टेबल जितेन्द्र पाल सिंह के परिजन एवं बुलंदशहर हिंसा में अराजक तत्वों का सामना करते शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह राठौड़ के परिवारजनों को सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के दौरान युवा कवियों ने वीर रस की कविताओं के माध्यम से शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए तो वहीं बीएसएफ जवान ने “संदेशे आते हैं” देश भक्ति गीत सुनाया तो वहां बैठे सभी नौजवान भावुक हो उठे। वहीं डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने दिनेश सिंह तरकर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते रहने चाहिए, जिससे देश के सभी युवाओं में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत की जाए। कार्यक्रम का आयोजन हिमांजलि फाउंडेशन एवं रिफाइनरी क्षेत्र प्रेस क्लब द्वारा आयोजित किया गया। वहीं मंच का संचालन युवा कवि रितेश गौतम ने किया गया।


कार्यक्रम में सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, इंस्पेक्टर एस.एस. विष्ट, डीसी पांडेय, एएसआई छत्तर सिंह, बीएसएफ के द्वितीय कमान विनोद अधिकारी, सूबेदार मेजर अनिल कुमार, सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर हरीश शर्मा, युवा कवि प्रसून पांडेय, कविराज तृवीन गोल, नरेन्द्र गोस्वामी, धर्मेन्द्र राघव, रणधीर चौधरी, बालो भगत, आर्टिस्ट किंग महेश सिंह, संतोष पाठक, संजय धनगर, राकेश सिसोदिया, आश मौहम्मद, सौरभ शर्मा, देव तोमर, मोहित राजपूत, राहुल गोयल, अन्नू ठाकुर, कामेश ठाकुर, देवेन्द्र आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे

By – Nirmal Rajpoot

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो