scriptTrain accident in Mathura EMU train left the track and ran on platform | मथुरा में ट्रेन हादसा, पटरी छोड़ प्लेटफॉर्म पर चढ़ी EMU ट्रेन, मची भगदड़ | Patrika News

मथुरा में ट्रेन हादसा, पटरी छोड़ प्लेटफॉर्म पर चढ़ी EMU ट्रेन, मची भगदड़

locationमथुराPublished: Sep 27, 2023 08:24:54 am

Submitted by:

Aman Pandey

Mathura Train Accident: मथुरा जंक्‍शन पर शकूरबस्ती-मथुरा ईएमयू ट्रेन अचानक प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। इससे वहां भगदड़ मच गई। हादसे से इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया है।

Train accident in Mathura EMU train left the track and ran on platform
मथुरा में जंक्‍शन रेलवे स्टेशन पर EMU ट्रेन अचानक प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई।
Mathura Train Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार रात ट्रेन हादसा हो गया। यहां जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर शकूरबस्ती-मथुरा ईएमयू ट्रेन अचानक प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। इससे वहां भगदड़ मच गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में एक यात्री घायल हुआ है। अधिकारी जांच-पड़ताल कर रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.