scriptरेलयात्री ध्यान दें: दिल्ली के लिए छह दिन तक रद्द रहेंगी ये 86 ट्रेन | Train Canceled On Delhi-mathura Rail Route For Six Days | Patrika News

रेलयात्री ध्यान दें: दिल्ली के लिए छह दिन तक रद्द रहेंगी ये 86 ट्रेन

locationमथुराPublished: Aug 28, 2019 08:09:00 am

पलवल से बल्लभगढ़ तुगलकाबाद क्षेत्र में चौथी नई रेलवे लाइन बिछाए जाने को लेकर इन ट्रेनों को दो से आठ सितंबर तक रद्द किया जा रहा है।

Trains departing from 45 to 50 km

Trains departing from 45 to 50 km

मथुरा। रेलयात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। मथुरा और दिल्ली के बीच चलने वाली 86 ट्रेन छह दिन तक रद्द रहेंगी। पलवल से बल्लभगढ़ तुगलकाबाद क्षेत्र में चौथी नई रेलवे लाइन बिछाए जाने को लेकर इन ट्रेनों को दो से आठ सितंबर तक रद्द किया जा रहा है। यह ट्रेन अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी।
ये भी पढ़ें – प्राइवेट अस्पताल की ये हकीकत जानने के बाद, आप कभी अपने मरीज को नहीं कराएंगे भर्ती, आईसीयू में हो रहा था ये गंदा खेल
ये ट्रेन होंगी प्रभावित
चौथी नई रेलवे लाइन के काम को लेकर श्रीधाम एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, मुंबई फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस, कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस, मंगला लक्ष्यदीप एक्सप्रेस, पारसनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कांगू एक्सप्रेस, नांदेड सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कर्नाटका संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, महाराष्ट्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, समता सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस, जबलपुर एक्सप्रेस, निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस सहित 86 ट्रेनों को अलग अलग दिनों में रद्द किया गया है।
ये भी पढ़ें – Crime in Agra राज्यमंत्री के पूर्व चालक को गोली मारी, सनसनी फैली

कुछ ट्रेनों का बदलेगा रूट
इसके साथ ही 15 ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से निकाला जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो