विजय दिवस के अवसर पर 108 दीप जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजली
- विजय दिवस के अवसर पर घर-घर में जले दीप
- दीप जलाकर शहीदों को दी गई श्रद्धांजली
- दीर्घ विष्णु मंदिर में 108 दीप जला वीर सपूतों को दी गई श्रद्धांजलि

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा। विजय दिवस के अवसर पर घर-घर में दीप जले और दीप जलाकर उन शहीदों को श्रद्धांजली दी गई जो देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने से पीछे नहीं हटे। सैकड़ों दीप उन शहीदों की याद में जलाए जो हमेशा के लिए अमर हो गए।
बुधवार को विजय दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिक संघ मथुरा और शहीद सैनिक परिवार संगठन मथुरा के अध्यक्ष पूर्व कैप्टन हरिहर शर्मा के अनुयाई में सैकड़ों दीप जलाए गए। उन शहीदों को याद किया गया जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। कैप्टन राकेश योगक्षेमम् वहामयहम समिति एवं शहीद सैनिक परिवार संगठन मथुरा के अध्यक्ष और पूर्व कैप्टन हरिहर शर्मा ने कहा के आज विजय दिवस के मौके पर हम लोगों ने दीर्घ विष्णु मंदिर में 108 दीप जलाए हैं और उन वीर सपूतों को श्रद्धांजली अर्पित की है जो दुश्मनों से लड़ते हुए देश के लिए जिन्होंने वीरगति प्राप्त की। उन्होंने यह भी कहा कि सभी भारतीयों का कर्तव्य बनता है कि उन देश के प्रहरीयों को कभी ना भूलना चाहिए जिनकी वजह से आज हम लोग घरों में चैन से सो रहे हैं। हरिहर शर्मा का यह भी कहना है की अपने आसपास की सभी कॉलोनियों में और गांव देहात के सभी घरों में लोगों से यह आग्रह किया गया कि वह विजय दिवस के अवसर पर पांच-पांच दीपक अपने घरों में जलाएं।
अब पाइए अपने शहर ( Mathura News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज