scriptस्कूल न जाने वाली किशोरियों को बांटा गया घी, जानिए क्यों | UP government distributed Ghee to non-school going girls | Patrika News

स्कूल न जाने वाली किशोरियों को बांटा गया घी, जानिए क्यों

locationमथुराPublished: May 10, 2019 12:05:10 pm

Submitted by:

suchita mishra

जिला कार्यक्रम अधिकारी रेखा रानी ने बताया जिले में 7777 किशोरियों को चिन्हित किया गया है, जिनको वीरांगना योजना के तहत आधा किलो दिया जाएगा।

ghee

ghee

मथुरा। शासन स्तर पर शुरू की गई वीरांगना योजना के तहत नॉन स्कूल गोइंग किशोरियों को घी के पैकेट बांटे गए। घी के पैकेट पाकर किशोरियों के चेहरे खिल उठे।

1050 किशोरियों को बांटे गए पैकेट
प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में वीरांगना योजना के तहत किशोरियों को घी के पैकेट दिए गए। इस योजना का उद्देश्य किशोरियों के मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास को बढ़ावा देना है। जिला कार्यक्रम अधिकारी रेखा रानी ने बताया जिले में 7777 किशोरियों को चिन्हित किया गया है, जिनको वीरांगना योजना के तहत आधा किलो दिया जाएगा। अभी तक 1050 किशोरियों को घी के पैकेट वितरित कर दिए गए हैं, जोकि अर्बन नॉन स्कूल गोइंग में आते हैं। जैसे-जैसे किशोरियों के लिए घी आता जाएगा, हम सुपरवाइजर के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी उपलब्ध करा दिया जाएगा ताकि वह जो लाभार्थी किशोरी को दे सकें। अभी तक 14 सौ की डिमांड भेजी गई थी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

ट्रेंडिंग वीडियो