scriptचलती कार में जिंदा जले दो पार्टनर की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा, एक करोड़ के लिए खेला गया ‘मौत का खेल’ | up police revealed big secret in 2 person's death in moving car case | Patrika News
मथुरा

चलती कार में जिंदा जले दो पार्टनर की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा, एक करोड़ के लिए खेला गया ‘मौत का खेल’

एक करोड़ की बीमा राशि को हड़पने के लिए दो पार्टनर ने एक करोड़ की बीमा राशि हड़पने के लिए रची मौत की कहानी।

मथुराFeb 09, 2019 / 01:33 pm

suchita mishra

मथुरा। बरसाना-छाता मार्ग पर गुरुवार को कार में आग के चलते दो लोगों के जलकर मरने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक शव पलवल के गांव मंडकोला निवासी रोहताश और लालाराम के नहीं हैं। बताया जा रहा है कि रोहताश और लालाराम ने ये पूरा खेल एक करोड़ की बीमा राशि को हड़पने के लिए किया है। खुद को मरा दिखाने के लिए उन्होंने दो शवों को कार में लाकर फूंक दिया।
जानिए पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक मंडकोला निवासी दो पार्टनर लालाराम और रोहताश दोनों पार्टनरशिप में चप्पल का कारोबार करते हैं। उन्होंने अलग-अलग बीमों की एक करोड़ की रकम को हड़पने के लिए ये पूरी कहानी नवंबर माह में रची थी। दिसंबर-जनवरी में दोनों ने बीमा भी करा लिया था। पुलिस के मुताबिक कार में जले शव किसके हैं, इस बात का पता लगाया जा रहा है। अभी तक जानकारी हुई है कि लालाराम और रोहताश ने अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से किसी अस्पताल से दो शव लिए और उन्हें कार में रखकर फूंक दिया। फिलहाल पूरे मामले की जांच अभी जारी है। इसके लिए पुलिस ने इन दोनों के मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगा रखे हैं। फिलहाल पुलिस की इस कहानी की सच्चाई तभी सामने आएगी जब लालाराम और रोहताश की तलाश हो जाएगी।

Home / Mathura / चलती कार में जिंदा जले दो पार्टनर की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा, एक करोड़ के लिए खेला गया ‘मौत का खेल’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो