मामला रविवार सुबह करीब 10.30 बजे का है। जब बांके बिहारी मंदिर गेट नंबर 4 की सामने वाली गली में एक मकान से विद्युत केबल निकला हुआ था, जिसमें करंट दौड़ रहा था। अचानक एक व्यक्ति की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक बनवारी की उम्र 35 वर्ष थी। वह मूल रूप से फरह गांव के सहजादपुर का रहने वाला था। 5 साल से अपनी ससुराल वृंदावन के पत्नी समेत चार बेटी और एक बेटे के साथ रहकर बांके बिहारी मंदिर के सेवायत मयंक गोस्वामी के यहां नौकरी करता था।
यह भी पढ़ें