scriptक्वारंटाइन सेंटर से वापस आए फार्मासिस्ट का इस अंदाज में हुआ स्वागत, देशवासियों से की कोरोना को हराने की अपील | Welcomed of Pharmacist after returned from quarantine center | Patrika News

क्वारंटाइन सेंटर से वापस आए फार्मासिस्ट का इस अंदाज में हुआ स्वागत, देशवासियों से की कोरोना को हराने की अपील

locationमथुराPublished: May 30, 2020 04:42:40 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

सभी आशा और मेडिकल स्टाफ के द्वारा फार्मेसिस्ट का पटुका पहनाकर स्वागत किया और तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

क्वारंटाइन सेंटर से वापस आए फार्मासिस्ट का इस अंदाज में हुआ स्वागत, देशवासियों से की कोरोना को हराने की अपील

क्वारंटाइन सेंटर से वापस आए फार्मासिस्ट का इस अंदाज में हुआ स्वागत, देशवासियों से की कोरोना को हराने की अपील

मथुरा. कोरोना काल में कर्मवीर योद्धा अपने कर्तव्य का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ कर रहे है और क्वारंटीन सेंटर से वापस आए फार्मेसिस्ट का अर्बन हेल्थ सेंटर पर जोशीला स्वागत किया गया। सेंटर की सभी आशा और मेडिकल स्टाफ के द्वारा फार्मेसिस्ट का पटुका पहनाकर स्वागत किया और तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। महिला स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा सेंटर इंचार्ज का उत्साहवर्धन भी किया गया।

वहीं स्वागत की जानकारी देते हुए सेंटर इंचार्ज और फार्मासिस्ट नगर स्वास्थ्य प्रभारी नारायण सिंह चौहान ने बताया कि वृंदावन के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्यूटी लगाई गई थी। 14 दिन की ड्यूटी करने के बाद मुझे 8 दिन होम क्वारंटीन रहना पड़ा और आज मैंने सेंटर आकर अपना कार्यभार संभाला है और मुझे पता भी नहीं था कि मेडिकल स्टाफ और आशा मेरा इस तरह से स्वागत करेंगे। बहुत अच्छा लगा जिस तरह से मेरा स्वागत किया गया मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि इस तरह से मेरा स्वागत किया जाएगा। आगे भी मैं देश सेवा में इसी तरह से अपना योगदान देता रहूंगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सभी से यह अपील करता हूं कि कोरोना काल में सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग भी करें हमारी एक जिद है कि हमें पूर्ण आशा हराना है और सभी देशवासियों से अपील है कि कोरोना को देशवासी मिलकर हराएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो