मथुरा

World Water Day: इन तस्वीरों को देखकर समझो पानी की कीमत

5 Photos
Published: March 22, 2018 02:43:18 pm
1/5

गर्मियां शुरू होते ही पानी की किल्लत भी शुरू हो गई है। मथुरा के गोवर्धन कस्बे में इन दिनों लोग पीने के पानी के लिए भी मोहताज हैं। यहां की महिलाएं सिर पर बर्तन रखकर तीन से चार किलोमीटर तक पैदल चलकर सिर्फ पानी लेने जाती हैं। तब जाकर उन्हें पीने का पानी नसीब होता है।

2/5

दिनोंदिन पानी का स्तर गिरता जा रहा है। मथुरा शहर में वॉटर लेवल 20 फीट नीचे जा चुका है।

3/5

सुबह से उठकर महिलाएं निकल पड़ती हैं पानी का इंतजाम करने। सिर पर बोझा ढोकर कई किलोमीटर दूर से लेकर आती हैं पीने का पानी।

4/5

लोगों का कहना है कि शहर में पानी का लेवल इतना नीचा चला गया है कि हैंडपंप वगैरह की बोरिंग भी दोबारा करानी पड़ रही है।

5/5

सिर पर दो दो बर्तन रखकर पानी भरकर लाना अब इनके रोज की जिंदगी का हिस्सा हो गया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.