scriptजमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, 15 घायल | 15 injured in Bloody conflict in land Dispute | Patrika News

जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, 15 घायल

locationमऊPublished: Feb 27, 2019 09:54:24 am

Submitted by:

sarveshwari Mishra

घायलों का इलाज जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उनका इलाज चल रहा है

injured

injured

मऊ. जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के सरहूआ मेहदूपार गांव के हरिजन बस्ती में जमीनी विवाद को लेकर रात्रि में खूनी संघर्ष हुआ। इस खूनी संघर्ष में 15 लोग घायल हो गए। इस पूरे घटना को उत्तर प्रदेश में फायर विभाग तैनात सिपाही और उसके परिवार के लोगों ने अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने 12 लोगों को खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ करने में जुट गई है। साथ ही घायलों का इलाज जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उनका इलाज चल रहा है ।
जानकारी के अनुसार राजन के गांव के ही फायर विभाग में तैनात सिपाही संतोष से जमीनी विवाद चलता है। इसी विवाद को लेकर सिपाही संतोष के साथ संदीप, विजय, अमरजीत, संजय, मंजीत आदि दो दर्जन लोग राजन के घर पर हमला बोल दिया। कई धारदार हथियार और लाठी डंडे से लैस होकर राजन के परिवार के जितने भी सदस्य मिलते गये। उनपर जानलेवा हमला किया गया। इस मारपीट में जनार्दन, शिवचन, मूलचन्द, राजन, प्रवीण, दयान्नद, रामप्रवेश, जितेन्द्र, तारकेश्वर, संगीता, प्रेमशीला, राज्यलक्ष्मी, निर्मला, अभिमन्यू औऱ धर्मेन्द्र घायल हो गये। मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गये। जिसके बाद घायलों ने घटना क्रम की जानकारी पुलिस को दिया। मौंके पर पहुची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिलास्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मारपीट की घटना में 15 लोग घायल हुए है। फायर विभाग के सिपाही सहित कुल 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस टीमें लगी हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो