scriptस्वास्थ्य विभाग में 7 सहायक शोध अधिकारी हुए नियुक्त, विधायक ने दिया नियुक्ति पत्र | Patrika News
मऊ

स्वास्थ्य विभाग में 7 सहायक शोध अधिकारी हुए नियुक्त, विधायक ने दिया नियुक्ति पत्र

सहायक शोध अधिकारी के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में हुआ। प्रदेश स्तर से जिसमें 8 अभ्यर्थियो का नियुक्ति पत्र का वितरण होना था जिसमें 7 अभ्यर्थी उपस्थित हो कर अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त किये।

मऊAug 13, 2024 / 06:22 pm

Abhishek Singh

मऊ जिले में सहायक शोध अधिकारी के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में हुआ। प्रदेश स्तर से जिसमें 8 अभ्यर्थियो का नियुक्ति पत्र का वितरण होना था जिसमें 7 अभ्यर्थी उपस्थित हो कर अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त किये।
नियुक्ति पत्र का वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मधुबन विधानसभा के विधायक रामविलास चौहान और वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह के द्वारा वितरित किया गया।

विधायक रामविलास चौहान ने समस्त अभ्यर्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाये दी, उन्हें अपने कार्यों को अच्छे ढंग से करने के लिए प्रेरित किया।
अध्यक्षता नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० राहुल सिंह द्वारा किया गया। सीएमओ अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए अपने कार्यों एवं दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करने एवं गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इसके पूर्व माननीय मुख्यमंत्री द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र का कार्यक्रम प्रसारित किया गया। जिसको सभी अधिकारी गण एवं कर्मचारियों ने देखा।

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से भाजपा के उपाध्यक्ष आनंद सिंह रैकवार के साथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० संजय गुप्ता डा० ममता शर्मा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० वी०के यादव, आर० एन सिंह, डा० एच एन मौर्या, डा० एच आर सोनी तथा समस्त अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सुनील कुमार सिंह एआरओ, डीपीएम रवीन्द्र नाथ, डीसीपीएम संतोष सिंह, चीफ फार्मासिस्ट, सुनील राय, प्रसाशनिक अधिकारी धीरेन्द्र सिंह,आईडी सिंह एवं अन्य कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News/ Mau / स्वास्थ्य विभाग में 7 सहायक शोध अधिकारी हुए नियुक्त, विधायक ने दिया नियुक्ति पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो