Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Azamgarh News: कच्छा बनियान गिरोह का तांडव, मचा कोहराम

जिले में कच्चा बनियान गिरोह ने घर में घुसकर जबरदस्त तांडव मचाया है। जहां घर के सदस्यों को सरिया से पीट कर लहूलुहान कर दिया वहीं घर के मासूम बच्चों को बंधक बना कर जबरदस्त लूटपाट की।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Nov 04, 2024

azamgarh news

azamgarh news

आजमगढ़ जिले में कच्चा बनियान गिरोह ने घर में घुसकर जबरदस्त तांडव मचाया है। जहां घर के सदस्यों को सरिया से पीट कर लहूलुहान कर दिया वहीं घर के मासूम बच्चों को बंधक बना कर जबरदस्त लूटपाट की। सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए जांच शुरू कर दी है।


आपको बता दें कि सिधारी के शाहगढ़ गांव निवासी प्रभावती (65) पत्नी स्व. खुरचून गोंड, सुधा देवी (32) पत्नी उमेश गोंड, इंद्रेश (25) पुत्र महेश व दो मासूम बच्चों के साथ घर पर रहते हैं। जबकि बेटा उमेश विदेश में रहता है। घर पर कोई पुरुष न होने के कारण नाती इंद्रेश यहां रहकर पढ़ाई के साथ-साथ परिवार की देखभाल करता है। बीती रात कच्छा बनियान गिरोह के लोग घर के पिछले हिस्से से चैनल का ताला काटकर घर में दाखिल हुए। आहट पाकर जगे लोगों ने जब इनका विरोध किया तो उन लोगों ने सरिया और डंडे से मारकर तीनों सदस्यों को घायल कर दिया। वहीं मासूम सृष्टि (9) और आयुष (6) को बंधक बना लिया। इसके बाद घर के अंदर रखे नकदी और जेवरात को उठा ले गए। परिजनों ने पहले ही मोबाइल फोन को जूते के अंदर छिपा कर रख दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद जब गिरोह के सदस्य चले गए तब पीड़ित परिजनों ने जूते में छिपा कर रखे मोबाइल को निकाला और 112 पर घटना की सूचना दी।
सूचना पाकर रात में ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहां उनका उपचार चल रहा है।
रविवार की सुबह घर से तीन सौ मीटर दूरी पर चोरी का टूटा बॉक्स, अटैची और बिखरे हुए कपड़े आदि मिले। जानकारी होने पर सुबह ही सिधारी थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार वर्मा, सीओ सिटी गौरव शर्मा, फोरेंसिक टीम, एसओजी टीम भी घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया परंतु किसी निष्कर्ष पर अभी तक नहीं पहुंच सकी।