script

वेतन नही मिलने से नाराज बीएसएनएल कर्मियों की भूख हड़ताल

locationमऊPublished: Feb 24, 2020 06:18:40 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

वेतन देने के साथ ही उनकी पांच सूत्रीय मांगों को पूरा करने की आवाज उठाई

Bsnl employee protest

बीएसएनएल कर्मचारियों का प्रदर्शन

मऊ. बीएसएनएल विभाग सरकार की बदहाली का दंश झेल रहा है, आलम यह है कि कर्मचारियों के वेतन की समस्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है, जिस कारण कर्मचारी आंदोलन पर उतारू हैं। यूपी के मऊ जिले के नगर क्षेत्र के भुजौटी स्थित बीएसएनएल कार्यालय पर कर्मचारियों ने वेतन नही मिलने से नाराज होकर सोमवार को भूख हड़ताल किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए समय से वेतन देने के साथ ही उनकी पांच सूत्रीय मांगों को पूरा करने की आवाज उठाई गई।

भूख हड़ताल कर रहे बीएसएनएल विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि हम लोगों का वेतन समय से नहीं दिया जाता है। जनवरी माह से ही वेतन नही आया है, जिससे कर्मचारी बदहाली का जीवन जीने को मजबूर है। सरकार से पांच सूत्रीय मांग लगातार उठाया जा रहा है। जिसमें से एक मांग वीआरएस को पूरा किया गया है। इसके अलावा जितनी भी मांग है उस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। वेतन के साथ ही उन्ही मांगों को लेकर हम लोग भूख हड़ताल कर रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो