scriptComing to school by bike proved costly for students, challan issued | बाइक से स्कूल आना छात्रों को पड़ा महंगा, चालान के साथ साथ परिजनों को पुलिस ने लगाया फोन | Patrika News

बाइक से स्कूल आना छात्रों को पड़ा महंगा, चालान के साथ साथ परिजनों को पुलिस ने लगाया फोन

locationमऊPublished: Oct 17, 2023 03:42:26 pm

Submitted by:

Abhishek Singh

केंद्रीय विद्यालय पहुंच करके पुलिस ने नाबालिग छात्रों के वाहनों को रोका। जहां बगैर हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के पाए गए सभी छात्रों के वाहनों का चालान हुआ। इसके साथ ही साथ उनके परिजनों से पुलिस ने बातचीत की और निर्देश दिया कि आगे से नाबालिग छात्र बाइक से स्कूल नहीं आएंगे।

policemaush.jpg
बाइक से स्कूल आना छात्रों को पड़ा महंगा
Mau: स्कूली छात्रों द्वारा बगैर हेलमेट और लाइसेंस के दो पहिया वाहन चलाए जाने को लेकर के यातायात पुलिस गंभीर दिख रही है। जिले के केंद्रीय विद्यालय पहुंच करके पुलिस ने नाबालिग छात्रों के वाहनों को रोका। जहां बगैर हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के पाए गए सभी छात्रों के वाहनों का चालान हुआ। इसके साथ ही साथ उनके परिजनों से पुलिस ने बातचीत की और निर्देश दिया कि आगे से नाबालिग छात्र बाइक से स्कूल नहीं आएंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.