बाइक से स्कूल आना छात्रों को पड़ा महंगा, चालान के साथ साथ परिजनों को पुलिस ने लगाया फोन
मऊPublished: Oct 17, 2023 03:42:26 pm
केंद्रीय विद्यालय पहुंच करके पुलिस ने नाबालिग छात्रों के वाहनों को रोका। जहां बगैर हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के पाए गए सभी छात्रों के वाहनों का चालान हुआ। इसके साथ ही साथ उनके परिजनों से पुलिस ने बातचीत की और निर्देश दिया कि आगे से नाबालिग छात्र बाइक से स्कूल नहीं आएंगे।


बाइक से स्कूल आना छात्रों को पड़ा महंगा
Mau: स्कूली छात्रों द्वारा बगैर हेलमेट और लाइसेंस के दो पहिया वाहन चलाए जाने को लेकर के यातायात पुलिस गंभीर दिख रही है। जिले के केंद्रीय विद्यालय पहुंच करके पुलिस ने नाबालिग छात्रों के वाहनों को रोका। जहां बगैर हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के पाए गए सभी छात्रों के वाहनों का चालान हुआ। इसके साथ ही साथ उनके परिजनों से पुलिस ने बातचीत की और निर्देश दिया कि आगे से नाबालिग छात्र बाइक से स्कूल नहीं आएंगे।