scriptCounting of 4 rounds completed in 34 rounds know who win Ghosi By-Election Dara Singh or Sudhakar Singh | Ghosi By-Election Result Updates: 34 राउंड की काउंटिंग में 4 राउंड की काउंटिंग पूरी, जानिए दारा सिंह या सुधाकर सिंह...कौन है आगे | Patrika News

Ghosi By-Election Result Updates: 34 राउंड की काउंटिंग में 4 राउंड की काउंटिंग पूरी, जानिए दारा सिंह या सुधाकर सिंह...कौन है आगे

locationमऊPublished: Sep 08, 2023 11:00:13 am

Submitted by:

Ayush Dubey

Ghosi By-Election Result Updates: घोसी उपचुनाव में चौथे चरण की काउंटिंग पूरी हो गई है। चौथे चरण में दारा सिंह चौहान को 10219 वोट और सुधाकर सिंह को 14286 वोट मिले हैं।

Ghosi By-Election Result Updates
Ghosi By-Election Result Updates
Ghosi By-Election Result Updates: घोसी उपचुनाव का परिणाम धीरे-धीरे चरणबाद तरीके से सामने आ रहा है। चौथे चरण की काउंटिंग कंप्लीट हो गई है। चौथे चरण में सुधाकर सिंह अपने में कंपीटीटर दारा सिंह चौहान से 4000 से अधिक वोटो से आगे चल रहे हैं। पांचवें राउंड की काउंटिंग शुरू हो गई है।

तीसरे राउंड से अच्छा खासा बढ़त बनाए हुए सुधाकर सिंह अपने में प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान से आगे चल रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान और सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें
-

घोसी उपचुनाव की गिनती; दारा सिंह चौहान या सुधाकर सिंह, किसके सिर सजेगा जीत का ताज



5 सितंबर को घोसी में हुए उपचुनाव में 50.30% वोटरों ने वोट दिया था। यह नंबर पिछले चुनाव से 8% कम है। यूपी चुनाव की काउंटिंग के लिए कुल 14 टेबल बनाए गए हैं। इसमें 19 टीम में काउंटिंग करेंगी। कल 34 राउंड काउंटिंग होनी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.