scriptCrime News- The policeman hatched the conspiracy of robbery, you will | Crime News- पुलिस कर्मी ने ही रची लूट की साजिश, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान | Patrika News

Crime News- पुलिस कर्मी ने ही रची लूट की साजिश, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

locationमऊPublished: Jun 30, 2023 01:31:18 pm

Submitted by:

Akhilesh Dixit

जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी में हुए लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि यह घटना पूरी तरीके से फर्जी थी. मधुबन थाने में ही तैनात एक पुलिसकर्मी द्वारा अपने चचेरे भाई को फसाने लिए पूरी साजिश रची थी. आरक्षी ने अपने चचेरे भाई को फंसाने के लिए एक दंपत्ति को आगे करके लूट की फर्जी घटना को अंजाम दिया गया था. साजिशकर्ता पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गया है और निलंबन की कार्रवाई चल रही है. वहीं जिस दंपत्ति ने फर्जी लूट की घटना को साजिश रचने में पुलिसकर्मी का सहयोग दिया था.

puliceimej.jpg
मऊ- मधुबन थाना के दुबारी बंधा मोड़ पर दंपती से हुई लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा करते बताया कि लूट की घटना पूरी तरह से फर्जी थी। मधुबन में ही तैनात एक पुलिसकर्मी ने अपने चचेरे भाई को फंसाने के लिए साजिश रची थी। इसमें एक दंपती का सहारा लिया। एसपी ने कहा कि आरक्षी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया निलंबित किया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.