मऊPublished: Sep 20, 2023 02:14:22 pm
Abhishek Singh
किसान नेता राकेश सिंह ने कहा कि हमारे होश में अब तक ऐसा सुख नहीं पड़ा था। किसानों ने धान की रोपाई कर दी, अब फसल पानी की कमी के चलते रोगग्रसित हो गया है। बिजली भी समय से नहीं आ रही है, ताकि ट्यूबल से पानी दिया जा सके, नहर में भी पानी नहीं है। ऐसी आपदा के समय मऊ जिले को सूखाग्रस्त घोषित करके किसानों को ऑनलाइन मुआवजा दिया जाए।