scriptFarmers clamor to declare Mau district as drought affected | Mau News: जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए किसानों ने भरी हुंकार | Patrika News

Mau News: जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए किसानों ने भरी हुंकार

locationमऊPublished: Sep 20, 2023 02:14:22 pm

Submitted by:

Abhishek Singh

 

किसान नेता राकेश सिंह ने कहा कि हमारे होश में अब तक ऐसा सुख नहीं पड़ा था। किसानों ने धान की रोपाई कर दी, अब फसल पानी की कमी के चलते रोगग्रसित हो गया है। बिजली भी समय से नहीं आ रही है, ताकि ट्यूबल से पानी दिया जा सके, नहर में भी पानी नहीं है। ऐसी आपदा के समय मऊ जिले को सूखाग्रस्त घोषित करके किसानों को ऑनलाइन मुआवजा दिया जाए।

kisanmau.jpg
जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए किसानों ने भरी हुंकार
Weather News: बारिश नहीं होने से किसान परेशान होकर के अब फसल क्षति की भरपाई के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई है बड़ी संख्या में किस मऊ कलेक्ट पहुंच करके जिलाधिकारी को ज्ञापन दिए और मांग किया कि मऊ जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.