Ghosi By-election : दारा का दिग्गज कराएंगे नामांकन, डिप्टी सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे मौजूद
मऊPublished: Aug 16, 2023 11:47:28 am
Ghosi By-election : उत्तर प्रदेश में मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर सपा से विधायक रहे नेता दारा सिंह चौहान के भाजपा ज्वाइन करने के बाद रिक्त हुई सीट पर 5 सितम्बर को बाई इलेक्शन होंगे। इसके लिए नामांकन का दौर जारी है। ऐसे में बुधवार को मऊ कलेक्ट्रेट में भाजपा के सिम्बल पर दारा सिंह चौहान नामंकन करेंगे। इस दौरान दिग्गजों का जमावड़ा होगा।


Ghosi By-election
Ghosi By-election : उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले बाई इलेक्शन को लेकर सियासी माहौल गर्म हैं। इसी बीच सपा से भाजपा में आए दारा सिंह चौहान बुधवार को भाजपा के सिम्बल पर नामांकन करेंगे। नामांकन को देखते हुए मऊ कलेक्ट्रेट में भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात की गयी है। दारा सिंह चौहान के नामांकन में भाजपा अपना दम दिखाएगी। इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, ओमप्रकाश राजभर और संजय निषाद के मौजूद रहने की बात सामने आ रही है। वहीं सपा ने अपना पूर्व निर्धारित नामांकन करने का कार्यक्रम आज रद्द कर दिया है।