Ghosi By-Election : घोसी चुनाव में 6 प्रत्याशियों को नोटा ने हराया, 1725 लोगों को क्यों नहीं पसंद आए दिग्गज नेता?
मऊPublished: Sep 08, 2023 09:18:20 pm
Ghosi By-Election : घोसी उपचुनाव की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। सपा प्रत्याशी ने बड़े अंतर से भाजपा प्रत्याशी को हराकर सदन का रास्ता तय किया है। इस दौरान घोसी में कई उम्मीदवार NOTA से हार गए। आखिर क्या वजह रही कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों को सत्ताधारी दल और अन्य दलों के दिग्गज नहीं पसंद आए और उन्होंने NOTA दबाया, जानिए सब कुछ...


Ghosi By-Election
Ghosi By-Election : घोसी उपचुनाव के नतीजे बहुत चौकाने वाले रहे कुछ पार्टियों के लिए तो कई प्रत्याशियों के लिए भी, क्योंकि कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं जिन्हे NOTA से भी कम वोट मिले हैं। ऐसे में उन्हें आत्ममंथन की जरूरत है। वहीं इतने दिग्गजों के खड़े होने और पूरे देश की निगाहें होने के बावजूद लोगों ने किसी को भी नहीं सराहा और NOTA दबा दिया और किसी भी प्रत्याशी को इस लायक नहीं समझा की वो उसका प्रतिनिधित्व कर सके। इस उपचुनाव में खड़े 10 प्रत्याशियों में से 6 प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्हे NOTA ने हरा दिया।