Ghosi By-Election Result Updates: घोसी उपचुनाव की गिनती; दारा सिंह चौहान या सुधाकर सिंह, किसके सिर सजेगा जीत का ताज
मऊPublished: Sep 08, 2023 09:04:44 am
Ghosi By-Election Result Updates: घोसी उपचुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है। भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान और सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है।


Ghosi By-Election Result Updates:अभी-अभी आए शुरूआती रुझान में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह आगे चल रहे हैं। घोसी के पिछले चार चुनाव की बात करें तो दो बार सपा तो दो बार बीजेपी ने बाजी मारी है।
5 सितंबर को घोसी में हुए उपचुनाव में 50.30% वोटरों ने वोट दिया था। यह नंबर पिछले चुनाव से 8% कम है। यूपी चुनाव की काउंटिंग के लिए कुल 14 टेबल बनाए गए हैं। इसमें 19 टीम में काउंटिंग करेंगी। कल 32 राउंड काउंटिंग होनी है।
सीएम आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की इज्जत की है बात
घोड़ी के उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है। भाजपा ने घोड़ी के उपचुनाव में 26 मंत्री और 60 से ज्यादा विधायक से प्रचार करवाया था। इसके बाद भी योगी ने स्वयं मैदान संभाला और चुनावी जनसभा की। वही बात करें अखिलेश यादव की भी तो उन्होंने भी घोसी में चुनावी जनसभा की और अपने प्रत्याशी के लिए अच्छा खासा प्रचार किया।