Ghosi By-Election : घोसी उपचुनाव को लेकर एजेंसियां सतर्क, अब तक सीज हुआ 3 लाख 59 हजार रुपया
मऊPublished: Aug 27, 2023 12:23:29 pm
Ghosi By-Election : घोसी उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। ऐसे में पुलिस और प्रवर्तन एजेंसियां लगातार चुनाव में लगाए जाने वाले अवैध पैसों को जब्त किया जा रहा है। अभी तक चेकिंग में कुल 3.59 लाख रुपए जब्त किए हैं। इस बात की जानकारी डीएम ने दी है।


Ghosi By-Election
Ghosi By-Election : जिलाधिकारी मऊ अरुण कुमार ने आला अधिकारियों संग घोसी उपचुनाव को लेकर अहम बैठक की। इस बैठक में प्रभारी अधिकारी ऑडिट ने बताया कि जनपद में अभी तक प्रवर्तन एजेंसियों और पुलिस ने कुल 3 लाख 59 हजार रुपए जब्त किए हैं। इन रुपयों को जिनके पास से जब्त किया गया वो रुपयों के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं दे पाए। इसमें पुलिस ने कुल 77 हजार रुपए जब्त किए हैं।