मऊPublished: Sep 02, 2023 08:46:59 am
Anand Shukla
Ghosi By Election: शिवपाल यादव ने शुक्रवार को जिला प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कम वोट पड़े, इसके लिए टेरर फैलाया जा रहा है। मुस्लिमों को पुलिस धमका रही है।
Ghosi By Election: घोसी विधानसभा उपचुनाव को जीतने के लिए बीजेपी और सपा दोनों ने अपनी ताकत झोंक रखी है। सपा ने अपने सभी बड़े नेताओं को प्रचार- प्रसार के लिए मैदान में उतार दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद भी चुनावी जनसभा कर चुके है। वहीं, सत्ताधारी बीजेपी की तरफ से सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रचार करने के लिए पहुंच रहे हैं। इससे पहले डिप्टी सीएम से लेकर कई मंत्री घोसी में प्रचार करने के लिए पहुंचे हैं।