Ghosi By Election: योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में 2005 के मऊ दंगे का जिक्र, बताया कैसे गोरखपुर से मऊ पहुंचे थे
मऊPublished: Sep 02, 2023 10:22:23 pm
उत्तर प्रदेश की मात्र एक विधानसभा सीट पर इन दोनों उप चुनाव हो रहा है। घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले इस उपचुनाव में नेता अपने-अपने पक्ष में मतदान करने के लिए सरकार की योजनाओं को जनता के बीच मे बता कर मतदान करने की अपील कर रहे है। जिसमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घोसी पहुँचकर चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया और मऊ की जनता को 2005 के मऊ दंगे की याद दिलाया कि किस तरह 2005 के दंगे में माफिया असलहा लहरा कर चलते थे और सपा सरकार ने कोई कदम नही उठाया तो उसे समय मैं गोरखपुर से चलकर मऊ के लोगों की मदद के लि


Ghosi Assembly by-election: घोसी का विकास नहीं, खुद का विकास रहा है विपक्ष का एजेंडा सीएम योगी
UP Politics: उत्तर प्रदेश की मात्र एक विधानसभा सीट पर इन दिनों उप चुनाव हो रहा है। घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले इस उपचुनाव में नेता अपने-अपने पक्ष में मतदान करने के लिए सरकार की योजनाओं को जनता के बीच मे बता कर मतदान करने की अपील कर रहे हैं । इस चुनावी जंग में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोसी पहुँचकर चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया और मऊ की जनता को 2005 के मऊ दंगे की याद दिलाई कि किस तरह 2005 के दंगे में माफिया असलहा लहरा कर चलते थे। तत्कालीन सपा सरकार ने जब कोई कदम नही उठाया तो उस समय मैं गोरखपुर से चलकर मऊ के लोगों की मदद के लिए आया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार है और असलहा लहराने वाले माफिया अब व्हीलचेयर पर आ गए हैं।