Ghosi Bypoll Result: संजय निषाद के ‘पाकिस्तान’ वाले बयान पर शिवपाल यादव का पलटवार
मऊPublished: Sep 08, 2023 02:39:11 pm
Ghosi Bypoll Result: संजय निषाद के पाकिस्तान वाले विवादित बयान पर सपा नेता शिवपाल यादव ने पलटवार किया। उन्होंने X पर पोस्ट करके लिखा, “कोई इन्हें बताए कि ये ‘इंडिया दैट इज भारत’ है, जहां हर भारतीय भारत माता की संतान है।”
Ghosi Bypoll Result: यूपी के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे के लिए मतगणना जारी है। यहां मुकाबला सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह(Sudhakar Singh) और बीजेपी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान(Dara Singh Chauhan) के बीच है। काउंटिंग में लगातार सपा बीजेपी से आगे चल रही है। अब रुझानों के सामने आते ही सपा के शिवपाल यादव और निषाद पार्टी के संजय निषाद(Sanjay Nishad) में जुबानी जंग देखने को मिली है।