scriptआईजी ने बुनकरों संग चौपाल लगाकर जानी समस्या | IG Varanasi Chaupal with Weaveres in mau | Patrika News

आईजी ने बुनकरों संग चौपाल लगाकर जानी समस्या

locationमऊPublished: Oct 23, 2019 07:56:26 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

बुनकरों की समस्या को भी सुना और मुहल्ले में जा कर हथकरघा, पावरलूम की भी हालत देखी

up news

बुनकरों की समस्या को भी सुना और मुहल्ले में जा कर हथकरघा, पावरलूम की भी हालत देखी

मऊ. शासन द्वारा प्रत्येक जिले के जनता की समस्या जानने के लिए नोडल अधिकारी तैनात किये गये है। जो जिलें में जा कर जनता की समस्या से रुबरु होगे और इसकी जानकारी शासन तक पेश करेगे। जिसके बाद उसका निस्तारण शासन स्तर पर किया जायेगा। इसी के तहत शासन से मनोनीत नोडल अधिकारी आजमगढ मंडल के डीआईजी मनोज तिवारी ने मऊ जनपद मुख्यालय पहुंच कर नगर कोतवाली अस्तूपुरा मुहल्ले में जनता के साथ चौपाल लगायी। इस दौरान बुनकरों की समस्या को भी सुना और मुहल्ले में जा कर हथकरघा, पावरलूम की भी हालत देखी।
बतादें कि चौपाल में डीआईजी मनोज तिवारी ने बुनकरों से उनके समस्या को जानने के बाद उसके निराकरण के लिए उन्ही से राय ली गयी। इसके साथ ही कानून व्यवस्था, आपसी सौहादर्य कायम रखने के साथ ही सफा सफाई सहित अन्य मुद्दे पर चर्चा की गयी। इसके बाद बुनकरों के घरों पर लगे पावरलूमों को देखा। बुनकरों की समस्याओं के बारे में पूछा, बुनकरों ने उन्हे बिजली कटौती के चलते लूम न चल पाने की शिकायत की। पर्याप्त बिजली ना मिलने से आर्थिक संकट उत्पन्न होने की बात बताई। चौपाल के दौरान डीआईजी ने डायल 100 तथा पुलिस से जुङी योजनाओं के बारे में बुनकरों से जानकारी ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो