Ghosi ByElection: इतना जहर तो कोबरा भी नहीं उगलता…केशव मौर्या ने भरे मंच से अखिलेश को क्यों कही ये बात
मऊPublished: Aug 27, 2023 08:28:54 pm
Ghosi ByElection: उनके अंदर सिर्फ जहर है जो हमेशा उगलते हैं, इतना तो कोबरा भी नहीं जहर उगलता होगा…ये शब्द हैं सूबे के उप-मुख्यमंंत्री केशव प्रसाद मौर्या के। घोषी उपचुनाव को लेकर मऊ में केशव मौर्या ने जनसभा को संबोधित किया।
Ghosi ByElection: उनके अंदर सिर्फ जहर है जो हमेशा उगलते हैं, इतना तो कोबरा भी नहीं जहर उगलता होगा…ये शब्द हैं सूबे के उप-मुख्यमंंत्री केशव प्रसाद मौर्या के। घोषी उपचुनाव को लेकर मऊ में केशव मौर्या ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान विपक्षी दलों पर उन्होंने जमकर निशाना साधा।