scriptMau News: रोजगार मेले में मिला 306 अभ्यर्थियों को रोजगार | Patrika News
मऊ

Mau News: रोजगार मेले में मिला 306 अभ्यर्थियों को रोजगार

प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं । रोजगार मेले में तरह तरह की कंपनियां आ कर युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार देती हैं। इसी क्रम में जिले के सभी विकास खंडों में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमे 589 आवेदकों में से 306 को रोजगार दिया गया। इस संबंध में

मऊSep 17, 2024 / 05:29 pm

Abhishek Singh

UP Job: प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं । रोजगार मेले में तरह तरह की कंपनियां आ कर युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार देती हैं। इसी क्रम में जिले के सभी विकास खंडों में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमे 589 आवेदकों में से 306 को रोजगार दिया गया।
इस संबंध में जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष प्रसाद ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के क्रम में जनपद के प्रत्येक विकास खण्डों में एसआईएस कंपनी द्वारा दिनांक 5 सितंबर से 13 सितंबर तक समस्त विकास खण्डों में रोजगार मेला आयोजित किया गया।
जिसमें विकास खंड परदहां में 56 अभ्यर्थियों में 32 का, बड़रांव में 79 में से 43 का, घोसी में 82 में से 52 का, रतनपुरा में 71 में से 44 का, कोपागंज में 56 में से 28 का, मोहम्मदाबाद गोहाना में 57 में से 26 का, फतेहपुर मण्डाव में 54 में से 27 का, दोहरीघाट में 48 में से 12 का तथा रानीपुर विकासखंड में 86 अभ्यर्थियों में से 42 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। इस तरह से कुल 589 अभ्यर्थियों ने रोजगार मेले में प्रतिभा किया, जिसमें कुल 306 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

Hindi News / Mau / Mau News: रोजगार मेले में मिला 306 अभ्यर्थियों को रोजगार

ट्रेंडिंग वीडियो