scriptMau News: आगामी त्योहारों को मद्देनजर प्रशासन सतर्क, एसपी ने किया पैदल मार्च | Mau News: Administration is alert regarding the upcoming festivals, SP did a foot march | Patrika News
मऊ

Mau News: आगामी त्योहारों को मद्देनजर प्रशासन सतर्क, एसपी ने किया पैदल मार्च

मऊ जिले की संवेदन शीलता को देखते हुए आगामी त्योहारों के लिए पूरा प्रशासन सतर्क हो गया है। जिले में उचित कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एसपी इलामारन जी खुद पूरे जिले में घूम रहे।

मऊOct 05, 2024 / 01:15 pm

Abhishek Singh

मऊ जिले की संवेदन शीलता को देखते हुए आगामी त्योहारों के लिए पूरा प्रशासन सतर्क हो गया है। जिले में उचित कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एसपी इलामारन जी खुद पूरे जिले में घूम रहे। इस बीच उन्होंने दोहरीघाट के संवेदन शील इलाकों में पैदल ही रूट मार्च किया।
इस दौरान एसपी ने मेला क्षेत्र, नदी के किनारे और मूर्ति विसर्जन स्थल का पैदल ही निरीक्षण किया। उन्होंने लाइफ जैकेट, और मूर्ति विसर्जन से संबंधित आवश्यक जानकारियां मांगी और सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक निर्देश भी दिए। एसपी ने कहा कि डीजे इत्यादि एक निश्चित स्थान पर ही पार्क किए जाएं,जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे।
कानून व्यवस्था को लेकर बेहद संवेदनशील मऊ पुलिस अधीक्षक पूरे जिले का दौरा कर रहे और कानून व्यवस्था की स्थिति का खुद जायजा ले रहे। इसके साथ ही वो इस बावत अपने मातहतों को निर्देशित भी कर रहे।
एसपी ने आम जनता से भी त्योहारों को शांति पूर्ण ढंग से मानने की अपील की है।

Hindi News / Mau / Mau News: आगामी त्योहारों को मद्देनजर प्रशासन सतर्क, एसपी ने किया पैदल मार्च

ट्रेंडिंग वीडियो