scriptMau News : आपात स्थिति के लिए रहें हमेशा तैयार, मऊ एसपी ने परेड में मातहतों को दिया निर्देश | Mau News: Always be prepared for emergencies, Mau SP gave instructions to subordinates in Friday's parade | Patrika News
मऊ

Mau News : आपात स्थिति के लिए रहें हमेशा तैयार, मऊ एसपी ने परेड में मातहतों को दिया निर्देश

पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी द्वारा पुलिस लाइन मऊ के परेड ग्राउंड स्थल पर साप्ताहिक शुक्रवार की परेड के अवसर पर परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए

मऊSep 13, 2024 / 11:32 am

Abhishek Singh

Mau police: किसी भी आपात स्थिति से अच्छे से निबटने और उसको ठीक ढंग से हैंडल करने हेतु पुलिस अधीक्षक मऊ ने अपने मातहतों को निर्देशित किया। पुलिस लाइन में आयोजित शुक्रवार की परेड का एसपी ने खुद निरीक्षण किया इसके साथ ही उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिए।
पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी द्वारा पुलिस लाइन मऊ के परेड ग्राउंड स्थल पर साप्ताहिक शुक्रवार की परेड के अवसर पर परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए इस दौरान महोदय द्वारा शस्त्रों के कलपुर्जों को खोलने व जोड़ने का अभ्यास कराया गया। साथ ही हालातों से कैसे निपटना है इसके लिए जरूरी टिप्स बताए गए।

साथ ही फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि सदैव मानसिक एवं शारीरिक रूप से तत्पर रहें। दंगा निंयत्रण के समस्त उपकरण सक्रिय दशा में सदैव अपने साथ रखे। जिससे किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटा जा सके।
इस दौरान चारपहिया एवं दोपहिया पीआरवी वाहनों के साफ-सफाई, हूटर, लाइट, एमडीटी, मेडिकल किट, फायर एक्सटिंग्विशर, एंटी राइट इक्विपमेंट आदि को चेक किया गया तथा पीआरवी कर्मियों को गंभीर व महिला संबंधित घटनाओं की सूचना पर मौके पर तत्काल पहुंचकर की जाने वाली प्राथमिक कार्यवाही, घटनास्थल को सुरक्षित करने हेतु क्राइम सीन किट का सही तरीके से प्रयोग करने व रिस्पॉन्स टाइम, जीपीएस परसेंटेज आदि में सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण कर परिसर तथा भोजनालय आदि की साफ सफाई इत्यादि का गहन निरीक्षण किया गया तथा प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन्स व घोसी, प्रतिसार निरीक्षक व भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहें।

Hindi News / Mau / Mau News : आपात स्थिति के लिए रहें हमेशा तैयार, मऊ एसपी ने परेड में मातहतों को दिया निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो