scriptMau News: फुटबॉल मैच का विवाद बना हत्या का कारण, तीन हत्यारोपी गिरफ्तार, एक फरार | Mau News: Dispute over football match becomes the reason for murder, three accused arrested, one absconding | Patrika News
मऊ

Mau News: फुटबॉल मैच का विवाद बना हत्या का कारण, तीन हत्यारोपी गिरफ्तार, एक फरार

पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी घोसी के कुशल पर्यवेक्षण में कोपागंज पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी। कोपागंज में फुटबॉल मैच के दौरान हुए विवाद में कत्ल के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुखबिर की […]

मऊAug 12, 2024 / 06:18 pm

Abhishek Singh

पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी घोसी के कुशल पर्यवेक्षण में कोपागंज पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी। कोपागंज में फुटबॉल मैच के दौरान हुए विवाद में कत्ल के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुखबिर की सूचना पर हत्या में वांछित अभियुक्तों को डांडी चट्टी व भदसा मानपुर हाईवे के तिराहे से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में अलकमा पुत्र हेसमुद्दीन निवासी हंसापुरा मुहल्ला, आबुशामा पुत्र निजामुद्दीन वजीदपुरा मुहल्ला, और नासिर पुत्र असलम निवासी हकीमपुर थाना कोपागंज को गिरफ्तार किया गया।
आपको बता दें कि कोपागंज में फुटबॉल मैच दौरान हुए वाद विवाद में एक व्यक्ति की पांच लोगों ने चाकू मार कर हत्या कर दी थी।

Hindi News/ Mau / Mau News: फुटबॉल मैच का विवाद बना हत्या का कारण, तीन हत्यारोपी गिरफ्तार, एक फरार

ट्रेंडिंग वीडियो