
मऊ जनपद में चिरैयाकोट थानांतर्गत एक गांव में स्कूल जाते समय 10 वर्षीय बालिका के साथ हुए बलात्कार के मामले में महिला शिक्षिका की संदिग्ध भूमिका को लेकर ग्रामीणों ने हीरापुर गांव के पास मुहम्मदाबाद - चिरैयाकोट मुख्य मार्ग जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि बालिका से बलात्कार की जानकारी होने के बाद भी अध्यापिका ने उसे पूरे समय स्कूल में बैठाए रखा। सही समय पर पुलिस को सूचना नहीं दी। इस मामले में अध्यापिका आरोपी को बचाने में जुटी हुई थी।
आपको बता दें कि बीते 23 नवंबर को पीड़ित ने तहरीर दी कि स्कूल जाते समय उसकी 10 वर्षीय एक बालिका के साथ अभिषेक यादव पुत्र कोमल यादव निवासी खोदासपुर सलेमपुर थाना जहानागंज के एक युवक ने दुष्कर्म किया था। साथ ही स्कूल की अध्यापिका किरण शर्मा पत्नी अजय शर्मा पर ये आरोप लगाया था कि मामले की जानकारी होने के बाद भी उन्होंने बालिका को स्कूल में बैठाए रखा।
इस बारे में अजय विक्रम सिंह ने बताया कि जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मांग पूरी करने का आश्वासन देकर जाम को खाली कराया गया है तथा जिस विद्यालय में बालिका पढ़ती थी उस विद्यालय को बंद करा दिया गया है।
पूरे मामले की जांच करके अग्रिम करवाई की जायेगी।
Published on:
26 Nov 2024 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
