scriptMau News: खाली पेट कैसे हो पढ़ाई, तीन दिन से नहीं बन रहा मिड डे मील,बच्चों ने थाली बजा कर किया प्रदर्शन | Patrika News
मऊ

Mau News: खाली पेट कैसे हो पढ़ाई, तीन दिन से नहीं बन रहा मिड डे मील,बच्चों ने थाली बजा कर किया प्रदर्शन

बडरांव विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय हेमई पर मिड डे मील न बनने पर बच्चों ने थाली बजा कर प्रदर्शन किया। बच्चो के अभिवावकों के अनुसार तीन दिन से विद्यालय में भोजन नहीं बन रहा,बच्चे भूखे पेट ही घर चले जा रहे। भूखे पेट पढ़ाई कैसे हो इस बाबत अभिभावकों ने चिंता व्यक्त की है।

मऊAug 14, 2024 / 06:42 pm

Abhishek Singh

मऊ जिले के बडरांव विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय हेमई पर मिड डे मील न बनने पर बच्चों ने थाली बजा कर प्रदर्शन किया। बच्चो के अभिवावकों के अनुसार तीन दिन से विद्यालय में भोजन नहीं बन रहा,बच्चे भूखे पेट ही घर चले जा रहे। भूखे पेट पढ़ाई कैसे हो इस बाबत अभिभावकों ने चिंता व्यक्त की है।
वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक जैद अहमद के अनुसार सभासद द्वारा रोज भोजन बनवाया जा रहा। जबकि अभिभावकों के अनुसार भोजन न बनने से परेशान हो कर ही बच्चों ने थाली बजा कर प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सरकारी विद्यालयों में कक्षा 8 तक के बच्चों को निःशुल्क मिड डे मील निर्धारित मेनू के अनुसार देना है। इसके अलावा हर सोमवार को फल तथा हर बुधवार को प्रत्येक बच्चे को दूध भी दिया जाना है।
बच्चों के प्रदर्शन के बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News/ Mau / Mau News: खाली पेट कैसे हो पढ़ाई, तीन दिन से नहीं बन रहा मिड डे मील,बच्चों ने थाली बजा कर किया प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो