बच्चों के प्रदर्शन के बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।
बडरांव विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय हेमई पर मिड डे मील न बनने पर बच्चों ने थाली बजा कर प्रदर्शन किया। बच्चो के अभिवावकों के अनुसार तीन दिन से विद्यालय में भोजन नहीं बन रहा,बच्चे भूखे पेट ही घर चले जा रहे। भूखे पेट पढ़ाई कैसे हो इस बाबत अभिभावकों ने चिंता व्यक्त की है।
मऊ•Aug 14, 2024 / 06:42 pm•
Abhishek Singh
Hindi News/ Mau / Mau News: खाली पेट कैसे हो पढ़ाई, तीन दिन से नहीं बन रहा मिड डे मील,बच्चों ने थाली बजा कर किया प्रदर्शन