scriptMau News: सैकड़ों की संख्या में लोगों ने किया थाने का घेराव, मचा हड़कंप | Mau News: Hundreds of people surrounded the police station, causing a stir | Patrika News
मऊ

Mau News: सैकड़ों की संख्या में लोगों ने किया थाने का घेराव, मचा हड़कंप

मऊ जिले के मधुबन थाने पर उस समय हड़कंप मच गया जब सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने थाने को चारों तरफ से घेर लिया।

मऊSep 13, 2024 / 03:06 pm

Abhishek Singh

Mau Crime: मऊ जिले के मधुबन थाने पर उस समय हड़कंप मच गया जब सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने थाने को चारों तरफ से घेर लिया। अक्रोशित लोगों ने दोहरघाट -मधुबन मार्ग भी जाम कर दिया जिससे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं।

ये सभी लोग मधुबन नगरपंचायत के वार्ड नंबर 7 के सभासद की चेयरमैन पति के द्वारा हुई पिटाई से काफी अक्रोषित थे।
मौके की नजाकत देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला और बल प्रयोग करके जाम को हटाया। पुलिस कुछ लोगों को गिरफ्तार करके थाने भी ले आई।
वहीं सभासद की दी हुई तहरीर पर पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई।

गौरतलब है कि मधुबन नगर पंचायत के वार्ड संख्या 7 के सभासद राजकुमार राजभर गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय पर खराब स्ट्रीट लाइट की शिकायत ले कर गए थे। वहां चेयरमैन पति प्रशांत मल्ल उर्फ गणेश से उनकी किसी बात को लेकर उनकी झड़प हो गई। आरोप है कि चेयरमैन पति ने उनकी पिटाई कर दी। इसी बात से वार्ड नंबर 7 के लोग काफी नाराज हो गए और आक्रोश में आकर थाने की घेरायी के साथ सड़क को जाम कर दिया।
वहीं सड़क जाम करने को लेकर पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ नामजद तथा 25 अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Mau / Mau News: सैकड़ों की संख्या में लोगों ने किया थाने का घेराव, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो