इस संबंध में मऊ पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने बताया कि सात नवंबर को दोपहर दो बजे से 8 नवंबर को सुबह आठ बजे तक गाजीपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन बढुआगोदाम से मतलुपुर होते हुए आजमगढ़ जाएंगे। जबकि आजमगढ़ की तरफ से आने वाले भारी वाहन मतलुपुर से बढुआगोदाम होते हुए गाजीपुर जाएंगे। वहीं टीसीआई मोड़ से कोई वाहन ढेकुलिया घाट की तरफ नहीं जाएंगे। जिन्हें बलिया जाना है वह मतलुपुर होकर डांडी मोड़ होते हुए बलिया जाएंगे। गोरखपुर से आने वाले भारी वाहन जिनको वाराणसी, गाजीपुर जाना है उन्हें डांडी मोड़ से मतलूपुर की ओर मोड़ दिया जाएगा जो मतलुपुर, बढुआगोदाम होते हुए निकल जाएंगे। इसी तरह छोटे वाहन जिसमें दुपहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहन शामिल हैं। वह बाल निकेतन से भीटी की तरफ नहीं जाएंगे।इन वाहनों को आजमगढ़ मोड़ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। ढेकुलियाघाट से कोई भी वाहन शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। इसी तरीके से टीसीआई मोड़ से कोई भी वाहन ढेकुलियाघाट की ओर आने नहीं दिया जाएगा। उन्हें बंधे की तरफ मोड़ दिया जाएगा। इसी तरीके से भीटी चौक से भीटी घाट तक किसी भी वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित है। वहीं ब्रह्मस्थान से भीटी तक कोई भी वाहन को नहीं आने दिया जाएगा। उन्हें गाजीपुर तिराहा से डायवर्ट कर दिया जाएगा।