Mau News : आचार संहिता उल्लंघन मामले में विधायक अब्बास अंसारी की हुई पेशी, उमर के न पेश होने से मिली अगली तारीख
मऊPublished: Jul 03, 2023 06:26:39 pm
Mau News : मुख़्तार अंसारी के बेटे उमर के आलावा माफिया की पत्नी अफशां अंसारी भी फरार है जिसे पुलिस ढूंढने में नाकाम हुई है। पुलिस और एसटीएफ की कई टीमें अफशां और उमर को ढूंढने में लगी हैं।


Mau News
Mau News : विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान सुभासपा प्रत्याशी और मौजूदा विधायक अब्बास अंसारी की आचार संहिता उल्लंघनके दो मामले में कासगंज जेल से सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी हुई। मऊ की एमपी/एमएलए कोर्ट में अब्बास की पेशी हुई। इस दौरान दोनों ही मामलों में आरोप तय होने थे, पर विधायक के भाई और मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे सह आरोपी उमर अंसारी के एक बार फिर न पेश होने से कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 15 जुलाई दी है।