scriptMau wheather: मऊ जिले में सताएगी गर्मी,60 प्रतिशत है बारिश की संभावना | Patrika News
मऊ

Mau wheather: मऊ जिले में सताएगी गर्मी,60 प्रतिशत है बारिश की संभावना

मऊ जिले में आज के दिन 60 प्रतिशत बारिश की संभावना है। दिन का तापमान 4 डिग्री बढ़ कर 35 डिग्री पहुंच चुका है। जिले में हालांकि मानसून की सक्रियता कम है परंतु बृहस्पतिवार को दोपहर मऊ नगर में हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया था।

मऊJul 19, 2024 / 10:38 am

Abhishek Singh

CG Monsoon Update
मऊ जिले में आज के दिन 60 प्रतिशत बारिश की संभावना है। दिन का तापमान 4 डिग्री बढ़ कर 35 डिग्री पहुंच चुका है। जिले में हालांकि मानसून की सक्रियता कम है परंतु बृहस्पतिवार को दोपहर मऊ नगर में हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया था। बताया जा रहा कि मानसून के टर्फ लाइन के दक्षिण की तरफ खिसक जाने से इस इलाके में बारिश की संभावना फिलहाल कम नजर आ रही।

हालांकि आज पूरे दिन बादलों की आवाजाही लगी रहेगी,और लोग गर्मी और उमस से परेशान रहेंगे। वहीं चल रही पुरवा हवा कोढ़ में खाज उत्पन्न करेगी।
गर्मी और उमस की वजह से जहां लोग बुखार से पीड़ित हो रहे वहीं ग्रामीण इलाकों में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गई हैं।

मौसम वैज्ञानिक मुलायम सिंह यादव के अनुसार पिछले वर्ष से इस साल 51मिलीमीटर ज्यादा बारिश हुई है जो खेती किसानी के लिए एक अच्छा संकेत है।
उनके अनुसार 20 जुलाई के बाद मानसून की सक्रियता बढ़ेगी और अच्छी बारिश की संभावना है।

Hindi News / Mau / Mau wheather: मऊ जिले में सताएगी गर्मी,60 प्रतिशत है बारिश की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो