scriptMau wheather: मऊ में अगले तीन दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी | Patrika News
मऊ

Mau wheather: मऊ में अगले तीन दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Today Weather: मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों में मऊ समेत पूरे आजमगढ़ मंडल में मानसून की सक्रियता बढ़ेगी, यहां पर तेज हवाओं के साथ माध्यम से भारी बरसात हो सकती है।

मऊAug 14, 2024 / 01:31 pm

Abhishek Singh

पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है। इस बीच मौसम विभाग ने विभिन्न जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मऊ में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों में मऊ समेत पूरे आजमगढ़ मंडल में मानसून की सक्रियता बढ़ेगी, यहां पर तेज हवाओं के साथ माध्यम से भारी बरसात हो सकती है।
इस बीच आज मऊ जिले का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा। सुबह से ही आसमान पर घने बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं आज सुबह 3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुवा हवा चलने की उम्मीद है।

भारी बारिश की चेतावनी से देवारा क्षेत्र के लोग काफी डरे हुए हैं। देवारा के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। फसलें पानी में डूब गईं हैं।
वहीं बारिश,धूप और नमी से रोगों की संभावना काफी बढ़ गई है। जिला अस्पताल की ओपीडी में 1000 से ज्यादा मरीजों को देखा जा रहा।
डॉक्टरों के अनुसार इस समय लोग मौसमी बीमारियों से पीड़ित हो सकते हैं,इसलिए लोगों को अपना खास खयाल रखना चाहिए।

Hindi News/ Mau / Mau wheather: मऊ में अगले तीन दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो