Mukhtar Ansari : मऊ के विशेष अदालत में बाहुबली मुख्तार और उसके बेटे की हुई पेशी, दोनों को फिर मिली तारीख
मऊPublished: Jun 28, 2023 04:10:42 pm
मऊ के एमपी एमएलए कोर्ट में बुधवार को बाहुबली मुख्तार अंसारी और उसके बेटे अब्बास अंसारी की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई. राम सिंह मौर्य दोहरा हत्याकांड में मुख्तार की सात जुलाई तो आचार संहिता उलंघन मामले में बेटे अब्बास अंसारी की 11 जुलाई तारीख मुकर्रर हुई है.
पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी और उसके विधायक बेटे अब्बास अंसारी की मऊ के एमपी एमएलए कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई. बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी राम सिंह मौर्य दोहरा हत्याकांड मामले में कोर्ट में पेश हुआ तो वहीं बेटा अब्बास अंसारी आचार संहिता उल्लंघन मामले में कासगंज जेल से पेश हुआ. दोनों की पेशी एमपी एमएलए कोर्ट की मुख्य मजिस्ट्रेट श्वेता चौधरी के कोर्ट में हुआ लेकिन श्वेता चौधरी के छुट्टी पर चले जाने से प्रभारी मजिस्ट्रेट ने अगली तारीख दे दी. मुख्तार की सात जुलाई तो आचार संहिता उलंघन मामले में बेटे अब्बास अंसारी की 11 जुलाई तारीख मुकर्रर हुई है.