मऊ

बसपा ने गठबंधन के ऐलान से पहले फाइनल किया इस सीट पर प्रत्याशी! VIRAL

समाजवादी पार्टी और बसपा शनिवार को करेगी गठबंधन का ऐलान।

मऊJan 11, 2019 / 09:53 pm

रफतउद्दीन फरीद

मायावती

मऊ. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव के लिये यूपी में गठबंधन करेंगी। उनके बीच सीटों को लेकर समझौता हो चुका है। शनिवार को दोनों दलों की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस लखनऊ में होगी। समाजवादी पार्टी से गठबंधन के ठीक पहले बसपा ने यूपी के पूर्वांचल की महत्वपूर्ण सीट पर अपना प्रत्याशी फाइनल कर दिया है। यह सीट कोई और नहीं बल्कि बाहुबली मुख्तार अंसारी के गढ़ मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट है। इस सीट पर बसपा ने अब्बास अंसारी को प्रतयाशी बनाया है।
 

 

यह बात हम नहीं कह रहे इसका बाकायदा एक पोस्टर वायरल किया गया है। पोस्टर कई बसपा नेता भी वायरल कर रहे हैं। इसमें साफ लिखा गया है कि घोसी से अब्बास अंसारी को बसपा का प्रत्याशी घोषित होने पर कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र की जनता को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। पोस्टर पर नीचे बसपा नेता हारिस अंसारी का नाम निवेदक के रूप में लिखा गया है। यह पोस्टर सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर खूब वायरल किया जा रहा है। बताते चलें कि बसपा ने अब्बास अंसारी को 2017 के विधानसभा चुनाव में घोसी विधानसभा से चुनाव लड़ाया था, जिसमें अब्बास ने 81,295 वोट पाए थे, जबकि 88,298 वोट पाकर बीजेपी के फागू चौहान जीते हैं।

हालांकि अभी तक न तो अब्बास अंसारी और न ही बसपा की ओर से इसकी कोई पुष्टि की गयी है। बता दें कि सियासी हलकों में ये अटकलें हैं कि सपा बसपा गठबंधन में घोसी सीट बसपा के खाते में जा सकती है और यहां से मुख्तार के बेटे या खुद मुख्तार अंसारी को टिकट मिलने की संभावनाएं प्रबल हैं। अब देखना होगा कि गठबंधन के बाद यह सीट किसके खाते में जाती है और कौन प्रत्याशी बनाया जाता है।

Home / Mau / बसपा ने गठबंधन के ऐलान से पहले फाइनल किया इस सीट पर प्रत्याशी! VIRAL

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.