scriptपड़ोस में रहने वाली महिला ने एक लाख में मऊ की नाबालिग को राजस्थान में बेचा, तीन गिरफ्तार | Neighbor women sold minor girl of uttar pradesh mau to rajasthan three arrested | Patrika News
मऊ

पड़ोस में रहने वाली महिला ने एक लाख में मऊ की नाबालिग को राजस्थान में बेचा, तीन गिरफ्तार

यूपी के मऊ से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां पड़ोस में रहने वाली महिला ने नाबालिग को राजस्थान में एक लाख रुपये में बेच दिया।

मऊAug 11, 2024 / 04:54 pm

Swati Tiwari

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली से मामला सामने आया है। यहां पड़ोस में रहने वाली महिला ने नाबालिग लड़की को एक लाख रुपए में बेच दिया। 14 वर्षिय लड़की अपने घरवालों से गुस्सा होकर 17 जून को घर से बाहर चली गई थी। इस बात का फायदा उठाकर पड़ोस की एक महिला उसे बहला फुसलाकर राजस्थान लेकर चली गई।

आधार कार्ड में चेंज कर दिया नाम 

महिला ने बच्ची के आधार कार्ड में अपना नाम चेंज कर दिया रिश्ते में अपने आप को बच्ची की मां बताया। बाद में राजस्थान निवासी धन्ना राम नाम के एक व्यक्ति ने उस महिला से नाबालिग दिव्यांग को एक लाख रुपये में खरीद लिया। खरीदने के बाद धन्ना राम लड़की से जबरदस्ती शादी करने का प्रयास करने लगा। इधर 17 जून को नाबालिग दिव्यांग बेटी के घर से गायब होने के बाद परिवार वाले काफी परेशान हो गए। पीड़ित परिवार ने मोहम्मदाबाद कोतवाली में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर कराई।

पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया

प्रशासन ने तुरंत मामले की छानबीन शुरू कर दी। काफी जांच पड़ताल के बाद पुलिस को जब कोई सफलता मिलती नहीं दिखी तो सर्विलांस सेल की मदद ली गई। सर्विलांस सेल ने जब लड़की का फोन ट्रेस करना शुरू किया तो उसकी लोकेशन राजस्थान में मिली। लोकेशन मिलते ही पुलिस ने हरकत तेज करते हुए शादी करने वाले धन्ना राम सहित बेचने वाली पड़ोस की महिला और एक अन्य व्यक्ति को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम तीनों आरोपियों सहित लड़की को मऊ लेकर आ गई।

Hindi News/ Mau / पड़ोस में रहने वाली महिला ने एक लाख में मऊ की नाबालिग को राजस्थान में बेचा, तीन गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो